कांग्रेस की बैठक, भाजपा सरकार तानाशाही नही चलने देंगे धरना प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल होंगे: वोरा
दुर्ग –
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक राजीव भवन दुर्ग में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद की विशेष उपस्थिति में रखी गई। यह बैठक 24 अगस्त को 11 बजे हिंदी भवन के सामने होने वाले कांग्रेस के विशाल धरना प्रदर्शन के संबंध में रखे रखी गई थी।
अपने उद्बोधन में श्री अरुण वोरा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज है तब से प्रदेश की जनता के ऊपर कहर ढा रही है, विधायक देवेंद्र यादव को जिस तरह से षड्यंत्र रचकर झूठे केस लगाकर फसाया गया है यह बहुत ही निंदनीय है और तानाशाही है हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अपने मूल उद्देश्यों से भटकर विकास को भूल गई है आज किसान परेशान है युवा रोजगार मांग रहा है रोजगार नहीं मिल रहा है महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सरकार कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में होने वाले धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी शामिल होकर भाजपा सरकार का विरोध करेंगे। बैठक में एमआईसी मेंबर पार्षद भोला महोबिया,नजहत परवीन,श्रद्धा सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर,सरिता ताम्रकार, रानी देवांगन,पूर्व पार्षद अशोक कल्याण सिंह ठाकुर,अनीश रज़ा,पाशी अली,रामरतन जलतारे,गणेश सोनी,नवाब एजाज चौहान,डोमार सिंह राजपूत,वहीद चौहान,दिनेश बेलचंदन, थानेश्वर साहू,समयलाल साहू,अली असगर,रामरतन जलतारे,शत्रुघन चक्रधारी,जगमोहन ढीमर उपस्थित थे।