भिलाई निगम में कांग्रेस के 3 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, जिला अध्यक्ष को सौंपा इस्तिफा
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के 3 कांग्रेस पार्षदों ने 10 अगस्त को जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्षदों ने भिलाई महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी पार्षदों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पार्षदों ने मोबाइल बंद कर शहर छोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वालों में वार्ड 3 के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड 6 के पार्षद रविशंकर कुर्रे और वार्ड 9 की पार्षद रानू साहू शामिल है। तीनों पार्षद उनके वार्ड में विकास न होने और निगम की अनदेखी से काफी समय से नाराज थे। उन्होंने कई बार एमआईसी में अपनी मांगों को रखा, लेकिन ध्यान नहीं दिया तो उनका गुस्सा फूट गया।
इस्तीफे के बाद जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने पार्षद हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे और रानू साहू को मेयर नीरज पाल के बंगले पर बुलाया था। इस दौरान वहां भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल भी मौजूद थे। वहां मुकेश चंद्राकर ने मेयर नीरज पाल के घर में भिलाई विधायक के साथ बैठक भी की।