खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

THE समाचार स्पेशल : वृहद् ऑयल पॉम पौधरोपण अभियान के तहत विधायक कोर्सेवाड़ा ने किया ऑयल पॉम पौधारोपण

 

 

दुर्ग- जिले के धमधा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चेटूवा में विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में ऑयल पॉम पौधारोपण किया गया। वृहद् ऑयल पॉम पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत 3 एफ ऑयल पॉम कंपनी और उद्यानिकी विभाग के तत्वाधान में कृषक श्री जगदीश सोलंकी रकबा 5.00 हेक्टेयर के प्रक्षेत्र में पॉम ऑयल पौधे का रोपण किया गया। विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने स्वयं भी ऑयल पॉम पौधरोपण किया।
ग्राम पंचायत चेटुवा में किसानों की उपस्थिति में उद्यान विभाग एवं 3-एफ ऑयल पॉम कंपनी के समन्वय से ऑयल पॉम की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम रखा गया। उपसंचालक उद्यान श्रीमती पूजा कश्यप साहू और 3 एफ ऑयल पॉम छ.ग. प्रमुख श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा केन्द्र पोषित ऑयल पॉम योजना (एनएमईओ-ओपी) की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान ऑयल पॉम की खेती कर रहे कृषक श्री योगेश साहू ग्राम टेमरी द्वारा ऑयल पॉम खेती से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले को 300.00 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अहिवारा अध्यक्ष श्री नटवर लाल ताम्रकार, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, जनपद सदस्य श्रीमती हेमा साहू व श्री अशोक पटेल, पूर्व सरपंच ढौर श्री खेमू साहू, सरपंच ग्राम पंचायत चेटूवा श्री आत्मा राम गजपाल, साथ ही उद्यानिकी विभाग धमधा के अधिकारीगण और 3 एफ ऑयल पॉम के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button