छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

पं. प्रदीप मिश्रा की कथा 25 से, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

दुर्ग – 25 जुलाई से 31 जुलाई  तक जयंती स्टेडियम भिलाई जिला दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन होना प्रस्तावित है। शिव महापुराण कथा के दौरान लाखो की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है:-

रुट /पार्किंग:- 

 1- रायपुर, चरोदा एवं भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन चालक:- 

रूट :- टाटीबंध कुम्हारी पावर हाउस चौक पावर हाउस अण्डर ब्रिज मूर्गा चौक बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)कथा स्थल (पैदल )

2- बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक

रूट :-धमधा धमधा नाका ओवर ब्रिज ग्रीन चौक राजेन्द्र पार्क वाय सेप ब्रिज सेक्टर 9 चौक ग्लोब चौक सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)कथा स्थल (पैदल )

3- राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक – 

रूट :- राजनांदगाव/बालोद पुलगांव चौक जेल तिराहा डीपीएस चौक भिलाई निवास कटिंगहेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )कथा स्थल (पैदल ), 4- धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक :-

 रूट :- धमतरी/पाटन उतई ?उतई तिराहा डीपीएस चौक भिलाई निवास कटिंगहेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )कथा स्थल (पैदल ) व्हीआईपी पास वाले वाहन अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। अपील- श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल जयंती स्टेडियम आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें।

नोट-

शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button