दुर्ग- जिले में फिर एक बार फैक्ट्री में आगजनी हुई है. भिलाई के जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम हाईटेक फैक्ट्री में आग की घटना हुई है. आग लगने की सूचना तत्काल कंपनी के मलिक ने फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य कर रही है। वर्तमान में पांच गाड़ी फॉग की मदद ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्नि दुर्घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है।