हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने एसडीएम और सीओ सहित 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। एसआईटी ने बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी। एसआईटी ने अपनी जांच के दौरान 100 लोगों का बयान दिर्ज किया था।
बता दें कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कमेटी का गठन करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है। सरकार ने इन्हें 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। लेकिन सीएम के घटनास्थल के दौरे और रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से जांच में विलंब हुआ। जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए सरकार से अतिरिक्त 3 दिन का समय मांगा था।