बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) में बारूद की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट (Factory Blast) मामले में अब कलेक्टर रणवीर शर्मा (Ranveer Sharma) का बयान आया है. घटना के 36 घंटे के बाद रणवीर शर्मा ने कहा कि ब्लास्ट की घटना दुखद है. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि शुरुआत में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी.
कलेक्टर ने कहा कि जिन आठ लोग को लापता बताया जा रहा है उन्हें हम लगातार ढूंढ रहे हैं लेकिन जिस तरह से बारूद फैक्ट्री के मलबे से बॉडीज के पार्ट्स निकल रहे हैं उसे प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि वह लोग हमारे बीच नहीं है इसलिए प्रशासन अब कुल मिलाकर नौ लोगों की मौत की पुष्टि करता है. सरकार की तरफ से मृत लोगों की परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और कंपनी प्रबंधन की तरफ से 5 लाख रुपए दिया जाएगा.
प्रशासन ने न्यायिक जांच का दिया भरोसा
रणवीर शर्मा ने कहा कि अभी किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होगी. बेमेतरा हादसे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान आया है और उनका कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक घटना है जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उधर, घटना के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गईं. जिन लोगों के परिजन गायब हैं उन्हें सामने बिठाकर बचाव कार्य किया जा रहा है.
फैक्ट्री में 100 लोग थे मौजूद
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी है तो घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों को शांत कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. विस्फोट के बाद फैक्ट्री को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही है. अब बताया जा रहा है कि इसमें कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे. घटना के बाद कई लोग गायब हैं.