रायपुर- छत्तीसगढ़ में बदली बारिश के कारण आज भीषण गर्मी से राहत मिली है। सभी संभागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 11 मई से अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अंधड़ चलने, मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। वहीं, 13 मई को बदली, बारिश तेज हो सकती है।
विभाग के अनुसार, एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से असम तक छत्तीसगढ़ होते हुए स्थित है और एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक और ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।