बालोद – इस वक्त बालोद की एक दुखत खबर सामने निकल कर आई है एक पिता अपने बेटे को तैराकी सीखा रहा था | सीखाते वक्त अचानक डूब जाने से पिता की हुई मृत्यु यह घटना दुर्ग बालोद के तांदुला नदी के पास की है लगभग सुबह 7:00 की यह घटना है
जानकारी के अनुसार पता चला कि दुग के निवासी पिता ( श्यामलाला साहू ) और पुत्र अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बारात आए थे | और वह अपने बेटे को नदी में तैरना सीखा रहा था तभी मौके पर डूबने से हुई पिता की अचानक मौत पुलिस को इसकी खबर दी गई तथा पुलिस जांच में जुटी काफी खोज बिन करने के बाद शाह जलकुंभी में मिला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उनके गृह निवास दुर्ग भेज दिया गया