दुर्ग – लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. दुर्ग के बाद अब रायगढ़ के धरमजयगढ़ में एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है, महादेव सट्टा एप के मास्टर मांइड माने जाने वाले अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू के घर को सील किया गया है,जो सालों से बंद है, फ़िलहाल पुलिस आरोपी अनिल अग्रवाल की तलाश कर रही है.
आपको बता दें आज सुबह से ही ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल ने दुर्ग में कार्रवाई की हैं. यहां के सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी है. सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और निवास पर सुबह-सुबह पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ पूछताछ कर रही है. अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.