दुर्ग- शहर के मोती कांप्लेक्स स्थित एक ज्वेलरी दुकान के संचालक के गले से सोने की चेन लूटने वाले युवक को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी दो नाबालिग दोस्तों को बिरयानी खिलाने लाया था। और पैसे नही होने पर पैसों के जुगाड़ में लगा था।
मिली जानकारी के अनुसार मोती कांप्लेक्स दुर्ग में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले ताराचंद कांकरिया अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान डिपरापारा दुर्ग निवासी राज सोनी दुकान में पहुंचा। आरोपी ने दुकान संचालक को धमकाया। फि र उसके पैर पडऩे लगा और इस बीच पीडि़त के गले से उसकी सोने की चेन लूट ली और मौके से भागने लगा। जिसके बाद दुकान संचालक ताराचंद और उसके बेटे ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिस पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और फिर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने दो नाबालिग दोस्तों को बिरयानी खिलाने के लिए लाया था पर उसके पास पैसे नही थे और उसने पहले दुकान संचालक से पैसे की मांग की तथा नही देने पर उसके गले से चैन झपटकर भागने लगा और पकड़ा गया।