लापरवाह ऑटो ड्राइवर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ घायल, मौके पर अस्पताल में किया भर्ती! पढ़े ख़बर
दुर्ग, छत्तीसगढ़// बस स्टैंड के सामने ऑटो चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार युवक को चोंटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल के साथी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ धारा 279 ,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 17 पंचशील नगर निवासी मनोज कांबले ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक्सिस बैंक जीवन प्लाजा दुर्ग में ऑफिस सेल्स के पद पर कार्यरत है। 30 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे बैंक के सैलरी मैनेजर के पद पर कार्यरत सलज ढांड अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 एल डब्लू 5208 पर सवार होकर अपने घर ग्रीन वाली से एक्सिस बैंक जीवन प्लाजा की ओर जा रहा था। बस स्टैंड के सामने गेट नंबर 2 राजनांदगांव वाले रोड के पास पहुंचा था कि पटेल चौक दुर्ग की ओर से आ रही ऑटो क्रमांक सीजी 07 ए पी 0274 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सलज की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे सलज के हाथ, पैर में चोंटे आई और उसे आसपास के लोगों ने शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती किया।