धमतरी – लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है।
इस मतदान केन्द्र में कमार जनजाति हेतु सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक अनाज रखने हेतु टुकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुचे।