कवर्धा- राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा राम नगर निवासी, शर्मा परिवार जिसकी एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार पीढ़ियों ने लोकतंत्र की इस महापर्व को उत्सव के साथ मनाया। घर की सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम राम शर्मा ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कैलाश नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 245 तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को यही बताया कि सभी कामों को छोड़कर वो सबसे पहले वोट करें, क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान बहुत जरूरी है। कोई भी काम इससे ज्यादा जरूरी नहीं हो सकता है।
नरोत्तम राम शर्मा के साथ उनके बड़े बेटे उमेश शर्मा व अन्य सदस्यों ने कैलाश नगर स्थित बूथ क्रमांक 245 व पोते दीप शर्मा और परपोते नव्यदीप शर्मा ने गंगानगर स्थित बूथ क्रमांक 207 में लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।