
दुर्ग – कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बाइक से मटंग , ब्लॉक पाटन से निकुम जा रहा 24 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। विनायकपुर के पास बुधवार की रात कार की खुली डोर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 वाहन की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मटंग निवासी भीषम धीवर पिता हीरा लाल शादी समारोह में शामिल होने बुधवार की रात को अपनी मोटरसाइकिल से निकुम जा रहा था। इसी दौरान अंडा – विनायकपुर के समीप अंजली राइस मिल के पास सड़क पर खड़ी कार के ओपन डोर से जा टकराया।
इस हादसे में युवक के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट रविन्द्र कुमार और ईएमटी सुरेश कुमार बघेल तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचे और घायल युवक को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल दुर्ग में एडमिट कराए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।