
दुर्ग – निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में रिटर्निंग ऑफिसर दुर्ग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय लेखों के निरीक्षण की तिथि नियत की गई है। प्रथम निरीक्षण 25 अपै्रल, द्वितीय निरीक्षण 30 अपै्रल तथा तृतीय निरीक्षण 04 मई 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थी व्यय लेखन निरीक्षण हेतु स्वयं या एजेंट के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक इसमें प्रातः 10 से 11 बजे तक श्री विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी, डॉ. अंजू केमे एकम सनातन भारत दल, श्री ए.एच सिद्दीकी निर्दलीय, पुष्पा मैरिसा आंबेटकराईट पार्टी ऑफ इंडिया। प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक श्री अशोक जैन, श्री बलदेव जैन निर्दलीय, श्री राकेश साहू न्याय धर्मसभा। दोपहर 12 से अपरान्ह 1 बजे तक श्री सुखदेव टंडन राष्ट्रीय जनसभा कांग्रेस पार्टी, श्री श्याम सुन्दर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, श्री खिलानंद जसपाल निर्दलीय, श्री भगबली सिवारे निर्दलीय। अपरान्ह 1 से 1.30 बजे तक श्री अरूण जोशी निर्दलीय, श्री भानुप्रताप चतुर्वेदी निर्दलीय, श्री विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी और श्री ध्रुव कुमार सोनी उर्फ लंगूर सोनी निर्दलीय।
इसी प्रकार द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक इसमें अपरान्ह 2.30 से 3.30 बजे तक श्री राजेन्द्र साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दिलीप रामटेके बहुजन समाज पार्टी और श्री यशवंत सीताराम साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी। अपरान्ह 3.30 से 4.30 बजे तक सविता शैलेन्द्र बंजारे शक्ति सेना (भारत देश), श्री अनूप कुमार पाण्डेय निर्दलीय, श्री संतोष कुमार मारकण्डेय निर्दलीय, श्री शंकर ठाकुर गोडवाना गणतंत्र पार्टी तथा अपरान्ह 4.30 से शाम 5.30 बजे तक श्री हरिचंद ठाकुर निर्दलीय, डॉ. हरिशचंद्र साहू निर्दलीय और श्री शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) अपने व्यय लेखन की जांच कराएंगे।