कोरबा । कोरबा के एक शासकीय स्कूल का छज्जा गिरने से 13 स्कूली बच्चे घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि घटना जिले के पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव की है जहां बुधवार को क्षेत्र में चले तेज आंधी तूफ ान में शासकीय प्राथमिक स्कूल स्कूल का छज्जा गिर गया। घटना में 13 स्कूली बच्चे घायल हो गये। कई बच्चों के हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त छज्जा गिरा, उस वक्त स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने घायल बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की जा रही है।