खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष
शिवरात्रि की शहर में धूम:शिवनाथ नदी तट के शिवालयों व देवालयों में श्रद्धालुओं का तांता!
दुर्ग – दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी तट के शिवालयों व देवालयों में श्रद्धालुओं का तांता और पूजा अर्चना का दौर, शिवालयों में पंचाक्षरी मंत्र,महामृत्यंजय जाप और हर-हर महादेव के जयकारे के साथ शंख और घंटा की गूंज से शिवनाथ नदी का भक्तिमय माहौल।
शिवनाथ में पुण्य स्नान के लिए भक्तों का पहुंचना अलसुबह 4 बजे शुरु, हजारों भक्तों ने सुबह नदी स्नान कर जल से तट पर स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे है,भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मेले का आनंद ले रहे है।