दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक और हादसा,युवक ने लगाई छलाँग, SDRF की तलाश जारी…. पढ़े ख़बर
दुर्ग – दुर्ग के शिवनाथ नदी में डूब कर मरने का सिलसिला थम ही नही रहा,,,पिछले दिनों एक पिकप वाहन सहित पांच लोगो की नदी में डूब जाने से जान चली गई,,वही गुरुवार की सुबह एक नई घटना को अंजाम देते दुर्ग के बोरसी निवासी 23 युवक उमाकांत साहू ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
गौरतलब है की मिली जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने आया था युवक, साथ ही युवक ने नई बुलट पुल पर खड़ा कर नदी में लगाई छलांग,,और इतना ही नहीं नदी छलांग लगाने से पहले युवक ने पर्स मोबाइल चस्मा घड़ी सब गाड़ी के पास छोड़ नदी में कूद गया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच युवक की तलाश में जुट गई।
गौरतलब है की पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आज यह दूसरा मामला देर रात 1बजे का सामने आया है। वही अब बचाव दल को अब दो लोगो को ढूँढने की चुनौती बनी हुई है,,जिसमे कल पांच लोगो में सिर्फ चार लोगो की बॉडी मिली थी वही आज नदी में कूद युवक की भी तलाश की जा रही है,,इसी के चलते दुर्ग पुलिस ने कल की घटना के बाद पुराने पूल को दोनो तरफ से बंद कर दिया है।