कलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

चुनावी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न ।

 

दुर्ग- आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान समन्वय के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराने तथा निष्पक्ष व विवाद रहित निर्वाचन कार्य संपन्न कराने पर जोर दिया गया। चुनाव के दौरान सी.पी.एम.एफ. फोर्स हेतु ठहरने, भवन, बिजली, पानी, टायलेट, आवास व्यवस्था, वाहन अधिग्रहण पर राय-शुमारी की गई।

कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम और एसडीओपी को पूर्व चुनाव के दौरान चिन्हित 44 भवनों का संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि नये सामुदायिक भवन और मंगल भवन को भी चिन्हांकित किया जाए, जिन स्थानों पर फोर्स की ठहरने की व्यवस्था हो, वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा टेम्पररी टायलेट की व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने कहा कि फोर्स के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन उपलब्ध कराई जाएगी।

पुलिस विभाग आवश्यक वाहनों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा देंगे। बैठक में अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, शस्त्र लाइसेंस जमा कराने में प्रगति लाने, जिला बदल की कार्यवाही को प्रगति लाने व बांड ओव्हर की कार्यवाही करने कहा गया।

इसी प्रकार नाकेबंदी एवं संयुक्त चेकिंग अभियान प्रारंभ कर अवैधानिक पाये जाने पर मौके पर कार्यवाही करने कहा गया। चुनाव प्रभावित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्रिटिकल क्षेत्रों का अभी से पहिचान सुनिश्चित करने कहा गया। कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को मिलकर पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है, इसके लिए अभी से तैयारियां सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया है कि वे संदेनशीलता के साथ अभी से निर्वाचन कार्य की पूर्व की तैयारियां सुनिश्चित कर लेवें। उन्होंने संवदेनशील मतदान केन्द्रों का अभी से मुआयना कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए है। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम पाटन श्री विपिन गुप्ता, एसडीएम धमधा श्री विनय सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा एवं श्री एच.एस. मिरी तथा एडीशनल एसपी श्री संजय ध्रुव सहित सभी एसडीओपी और समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button