मेडिकल स्टोर से 40 हजार नगदी सहित कई दवाइयां चुराने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
प्रगति नगर कैम्प 01 स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में हुई चोरी की घटना के 5 आरोपी छावनी पुलिस के हत्थे चढ़े। थाना छावनी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.07.2023 को प्रार्थी एस. राजपाल पिता किशोर राजपाल उम्र 28 वर्ष पता सी / 560, प्रियदर्शनी नगर रिंग रोड, रायपुर द्वारा थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि धनवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के नाम से प्रगति नगर कैम्प 01 में संचालित दुकान को उसके कर्मचारियों द्वारा दिनांक 17.07.2023 के रात्रि 10.00 बजे बंद कर घर जाने एवं दिनांक 18.07.2023 सुबह आकर दुकान का शटर खोलकर देखे कि दुकान में लगे फाल सिलिंग एवं उपर लगे लोहे के शेड को अज्ञात चोरो द्वारा खोलकर एवं तोड़कर अंदर प्रवेश कर मेडिकल स्टोर्स में रखे विभिन्न कंपनियों के दवाईयां, दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों की तथा गल्ला में रखे 40,000 रूपये नगदी की चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराये जिस पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 303 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय द्वारा उक्त चोरी की घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर द्वारा उक्त प्रगति नगर कैम्प 01 स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की पतासाजी हेतु निर्देशित किये जिसके तारत्मय में थाना छावनी के पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर तथा मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो की पतासाजी हेतु लगाया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त से हुयी कि प्रगति नगर कैम्प 01 का रहने वाला परमजीत उर्फ पीटर अपने कुछ साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है कि सूचना पर परमजीत उर्फ पीटर को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा बारीकी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना में शामिल अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा घटना को घटित करने वाले ऋषभ मिश्रा, जयकिशन धुर्वे, हरमित सिंह एवं अमरदीप सिंह को अलग अलग जगहों से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किये जिनकी निशादेही पर दुकान से चोरी हुए मशरूका हार्लिक्स, विभिन्न कंपनियों के तेल, फेसवाश, माउथ स्प्रे मूव स्प्रे तथा अन्य दैनिक सामान एवं नगदी रकम 2500 रूपये बरामद करने पर थाना छावनी पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डेय एवं उनि नरेश सार्वा उनि रामेंद्र यादव, सउनि अजय सिंह सउनि डेरन सिंह राजपूत, प्र. आरक्षक आनंद तिवारी एवं आरक्षक संजय सोनी, अखिलेश मिश्रा, त्रिलोक भाठी की भूमिका सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. परमजीत सिंह उर्फ पीटर पिता रणजोत सिंह उम्र 20 वर्ष
2. अमरदीप सिंह पिता रंजीत सिंह उम्र 22
3. ऋषभ मिश्रा पिता गोपाल मिश्रा उम्र 19 वर्ष
4. हरमित सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 30 साल साकिनान प्रगति नगर कैम्प 01 बीएसपी हाई | स्कूल केसामने भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग 5. जयकिशन धुर्वे पिता शेखर धुर्वे उम्र 26 वर्ष पता ब्लाक 01/डी. सड़क 15, सेक्टर 04 भिलाई थाना भिलाई भटठी थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
बजाप्ता
हार्लिक्स, विभिन्न कंपनियों के तेल, फेसवाश, माउथ स्प्रे, मूव स्प्रे तथा अन्य दैनिक सामान एवं नगदी रकम 2500 रूपये कुल बजाप्ता 14,147 रूपये।