लाटरी सिस्टम से खुली बच्चों की किस्मत, नगपुरा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मिलेगा प्रवेश…..
दुर्ग – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नगपुरा में कक्षा पहली मे अधिक आवेदन आने से लाटरी पद्धति के माध्यम से दाखिला के लिए बच्चों को चयनित किया गया, तो वहीं कक्षा दूसरी के लिए रिक्त 19 सीटों पर दाखिला के लिए लाटरी पद्धति से दाखिला के लिए बच्चों की किस्मत खुली।
लाटरी पर्ची में नाम आने के बाद चयनित विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। स्कूल में दाखिला के लिए कुल 335 आवेदन आए थे जिसमें 157 सीट के लिए सफलतापूर्वक लॉटरी निकाली गई.सभी चयनितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई.
कक्षा 1 के 50 सीटों के दाखिला के लिए लड़कियों को सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है। बीपीएल को 25%, 6 सीट मेहतारी दुरारी योजना
पालकों व बच्चों की उपस्थिति में कक्षावार आवेदनों की लाटरी पालक व कई ग्रामीणों ने निकाली। लाटरी निकलने से दाखिला के लिए आवेदन करने वाले सभी पालक संतुष्ट हुए।
प्राचार्य बसंत कुमार यादव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने की वजह से लाटरी पद्धति से बच्चों का चयन किया गया है। पालकों की मौजूदगी में निष्पक्ष ढंग से लाटरी निकाली गई। कक्षा पहली व दूसरी के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों का नाम सूचना पटल पर चस्पा की गई है। जल्द ही इन बच्चों को अब दाखिला दिया जाएगा। दाखिला के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल स्टाफ व पालक बड़ी संख्या में मौजूद थे। लाटरी को लेकर पालकों व विद्यार्थियों में काफी उत्साह बना हुआ था।
इस दौरान कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की सहभागिता रही, सभी सम्मानित होने सफलतापूर्वक प्रोग्राम के लिए स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों बधाई दी.
सम्मानित अतिथियों के नाम –
नंद कुमार सेन
रिवेद्र यादव
सरस्वती सेन
भूपेंद्र रिंगरी
गोविन्द साव (BEO)
रविंद्र सिन्हा
संतराम बंजारे
रोहित देवांगन
बसंत कुमार यादव( प्रिंसिपल )
रुबीना सिद्दीकी (HM मिडिल )
श्वेता राजपूत (HM प्राइमरी)