प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण मे उमड़ा भक्तों का सैलाब, बदमाश गिरोह सक्रिय, दिनदहाड़े की लूटपाट…. पढ़े संपूर्ण जानकारी

भिलाई. सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम शिव महापुराण में उमड़े भक्तों की सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस मुस्तैद है। पहले ही दिन चेन स्नेचिंग गिरोह को गिरफ्तार कर नकेल कस दिया, लेकिन बदमाश अब पटरीपार इलाके सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार को दिन दहाड़े दो झपटमारी वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुपेला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लगातार झमटमारी की दो वारदात को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दिया। पुलिस ने बताया कि राधाबाई साइकिल में सवार होकर जा रही थी। पांच रास्ता पहुंची। पीछे से स्कूटर पर सवार तीन युवक पहुंचे और उसके साइकिल के टोकरी से बैग में रखा मोबाइल झपटकर भाग गए। राधाबाई यादव ने सुपेला थाना शिकायत दर्ज कराई।
कुछ ही समय में किया दूसरी वारदात…..
वहां से भागे बदमाश सुपेला हार्डवेयर लाइन पहुंचे। बिना किसी डर के दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। रामेश्वरी चंदेल का बैग छिनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लेकर उसे चलता कर दिया। उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं किया।