छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग पुलिस
गुटका किंग जगदीश और गुरमुख गिरफ्तार, नशीली दवाई बेचते धरे गए, जेल भेजे गये….
दुर्ग – दुर्ग जिले के गुटका किंग के नाम पर मशहूर गुरमुख जुमनानी, और जगदीश शदादी द्वारा रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाई की बिक्री करने कि सूचना पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मोहननगर पुलिस एवं एसीसीयू के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।वे प्रतिबंधित दवा – SPASTRANCAN PLUS के 1440 टेबलेट ले जाते हुए धर दबोचा गया।
थाना मोहन नगर में धारा 25 (क), (27 (क) एवं 8 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।दोनों अभियुक्तों को जेल दाखिल किया गया।