आईपीएलछत्तीसगढ़दुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष
आईपीएल का सट्टा खिलाते भिलाई में दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. पढ़े पूरी खबर
भिलाई। भट्टी थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले दो युवाओं को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ धारा 4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा से मिली जानकारी के अनुसार अनीश कुमार सिंग उर्फ सन्नी पिता कृष्ण मुरारी सिंह उम्र 25 साल निवासी सड़क 10 सेक्टर 02 भिलाई एवं नोमान हुसैन पिता शौकत उम्र 22 वर्ष सड़क 06 सेक्टर 04 के द्वारा बीएसएनएल चौक के पास पेड़ के नीचे सेक्टर 02 भिलाई में विभिन्न अंकों से सट्टा पट्टी के पर्ची लेकर जुआ खिलाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची भट्टी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा है।