छत्तीसगढ़
पंचायत सचिव संघ जिला इकाई दुर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल 13वे दिन भी जारी, शासकीय करण की है मांग ।

दुर्ग – दुर्ग जिला व जनपद पंचायत के सामने पंचायत सचिव संघ जिला इकाई दुर्ग का अनिश्चितकालीन हड़ताल 13 वे दिन भी जारी रहा।
इस मौके पर सचिव संघ ने कहा कि शासन-प्रशासन को नींद से जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l ताकि शासन-प्रशासन पंचायत सचिवों का शासकीय करण करें l
धरना स्थल में मुख्य रूप से महेंद्र कुमार साहू जिला अध्यक्ष, निमेष भोयर ब्लॉक अध्यक्ष, शेषनारायण चंद्रवंशी जिला सचिव, धीरेंद्र कुमार देवांगन संगठन मंत्री, राजेंद्र कुमार वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, खेलेंद्र साहू, रूपेश सिंह, देवानंद निर्मलकर ,बेनलाल, रमेशकुमार सिन्हा, दीप्ति चंद्राकर, रेखा, पूर्णिमा, लक्ष्मी, भावना यादव,अनिल दुबे,पूनम दुबे, मंजू साहू, युवराज साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।