दुर्गदुर्ग नगर निगम

निगम प्रशासन ने सहायक अभियंता रूपेंद्र कुमार जैन को दी स-सम्मान विदाई ,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद की प्रक्रिया शीघ्र करें पूर्ण ।

दुर्ग/ 31 जनवरी – नगर पालिक निगम 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नगर पालिक निगम के सहायक अभियंता रूपेंद्र कुमार जैन को ससम्मान विदाई दी गई। जलकार्य विभाग निगम की ओर से शॉल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी रूपेंद्र कुमार जैन और जलकार्य विभाग के हेल्पर होरीलाल शास्त्री की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए। इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी श्री जैन व हेल्पर श्री शास्त्री ने नगर निगम में सेवाकाल के दौरान आई कठिन परिस्थितियों को बताते अपने अनुभव को साझा किया। महापौर धीरज बाकलीवाल और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारी ने निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए और सेवानिवृत्त होने के बाद अब आप सभी पूरे परिवार साथ अच्छा जीवन बिताएं और अपने अनुभवों के साथ समाज के अच्छे कार्यों में सहभागी बने। इस कार्यक्रम के अवसर पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके जैन,एसडी शर्मा,प्रकाशचंद थवानी,गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढबाले,मोहित मरकाम,पंकज साहू,करण साहू,नारायण सिंह ठाकुर,छगनलाल साहू,पूर्व पार्षद देवकुमार जंघेल, श्रीमती लक्ष्मी,राकेश जैन,गौरीशंकर तिवारी सहित जलकार्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button