11 एकड़ कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लाटिंग ,जामूल पालिका ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त ।
जामुल। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में किए गए अवैध प्लाटिंग बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेपी बंजारे ने बताया कि जामुल पालिका क्षेत्र में कई जगह कृषि भूमि को टुकड़ों में विभाजित कर मार्ग संरचना तैयार किया गया था जिसको नपा प्रशासन ने शासन के नियमानुसार कार्रवाई की है। पूर्व भी वार्ड 1 एवं 04 में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी। नगर पालिका क्षेत्र जामुल में जहां-जहां अवैध प्लाटिंग किया गया हैं। उसका परीक्षण पटवारी से करवाकर कार्यवाही हेतु शासन के जानकारी में लाकर आगे भी किया जायेगा। सीएमओ बंजारे ने बताया कि वार्ड 16 में 7 एकड़, वार्ड 17 में 2 एकड़, वार्ड 18 में 2 एकड़ में कृषि भूमि को काट कर मुरूम डालकर सड़क बनाया गया था एवं पोल और चूना लगाकर भूमि को टुकड़ो में काटा गया था। इसे नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी से ध्वस्त किया गया एवं मुरूम की जब्ती बनाया गया। सीएमओ बंजारे ने आम जनता से अपील किया कि जमीन खरीदी करने से पहले उसकी उपयोगिता के संबंध में नगर तथा निवेश शाखा से जानकारी प्राप्त कर ले। साथ ही यह भी जानकारी लेवे कि बिक्री हेतु जो जमीन को विज्ञापन के माध्यम से दिखाया जाता है। वो जमीन डायवर्टेड है कि नहीं, प्लाट विक्रय करने वाले के पास टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के तहत कालोनाईजर लाईसेंस है कि नहीं इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी रखें। बिना कालोनाईजर लाइसेंस एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के बिना जमीन विक्रय करने वाले के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।