छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेष

वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज दुर्ग जिले के प्रवास पर रहे जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक ली , आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा पे किया पलटवार।

दुर्ग – वन, पर्यावरण एवं आवास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने दुर्ग जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागार में लिया, उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मौजूद थे,बैठक में दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।

मंत्री अकबर ने दुर्ग जिले में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के तहत कार्यों को पूरी संवेदनशीलता से करे। मंत्री ने जिले के पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल के समुचित प्रबंध करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अमृत मिशन के तहत जिले में लगाये गए नल कनेक्शन की जानकारी अधिकारियों से ली। जिले में गरीबों के लिए बनाए जाने ई-डब्ल्यू एस आवास एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में गौठानों में संचालित आर्थिक गतिविधियों एवं गौठान समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में मंत्री ने सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन पर संतोष जताया। राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सांसद का आरोप अपनी जगह है प्रतिपक्ष में जो है उन्हें आरोप लगाना है लेकिन कानून व्यवस्था की बात है तो समय-समय पर उसके बारे में भी जानकारी ली जाती है, कोई बड़ी घटना हो तो तुरंत कार्यवाही भी की जाती है, मैं समझता हूं कि विभाग सक्षम है और कार्यवाही हो रही है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!