दुर्गदुर्ग नगर निगम

आयुक्त सुबह सुबह निरीक्षण में पहुँचे चंडी चौक,सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, स्पॉट पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई कराने का दिया निर्देश, सफाई में लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान देने कहा ।

 

दुर्ग/ 07 दिसम्बर/नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित निरीक्षण के दौरान आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,पीआईयू शेखर वर्मा व टीम अमला के साथ पहुँचे। उन्होंने वार्ड 3 के पार्षद नरेंद्र बंजारे ने सारथी पारा,मठपारा,वार्ड 34 के पार्षद शशि द्वारिका साहू शिवपारा व बाबू तालाब व वार्ड 33 के पार्षद कमल देवांगन के साथ पैदल धुमकर सरस्वती नगर सहित अन्य जगहों निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षदों ने अपने अपने वार्डो के जगहों की समस्यों से अवगत कराया।

आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने ने कहा शहर में सफाई व्यवस्थाओ को और भी बेहतर करें साथ ही डस्टबिन लगाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी को नही करने दे।आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने दुकानदारों को समझाइस देते हुए कहा कि दुकान के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए रखें।

गंदगी फैलाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि मकान निर्माण होने के पश्चात इसके मलबे को सड़क के किनारे मकान मालिक द्वारा ऐसे ही खुले में छोड़ दिया जाता है, उन्होंने कहा कि मकान मालिक को मलबा हटवाने को कहे अथवा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें और मलबा हटवाए। सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है तथा गंदगी का आलम नजर आता है इसके साथ ही यह नाली को जाम कर देता है जिससे नाली सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है शहर की सभी बड़े नाले एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बडी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और साफ सफाई लगातार जारी है। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि कचरा निष्पादन किए जाने के बाद भी झिल्ली- पन्नी सड़क किनारे में इधर-उधर बिखरे पड़े हैं व नाली की सफाई सही ढंग से नही इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और स्वच्छता निरीक्षक सुपरवाइजर को स्पॉट पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई कराने के निर्देश दिए। सफाई में लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान देने कहा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button