Uncategorized

नेशनल पावर लिफ्टिंग को लेकर रायपुर में बैठक किया गया, जानिए क्या कुछ बैठक में रहा खास….

 

रायपुर – छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य चेम्पियनशिप का आयोजन 24 दिसबंर 25 दिसबंर 2022-23 को सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर 1/2/3 महिला एवं पुरुष का प्रतियोगिता एन.सी.पी.एस.कार्मिक भवन हल्दी बाड़ी चिरमिरी जिला एम.सी.बी. पर रखा गया है.

जिसमे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का खेल के दौरान सलेक्शन किया जाएगा। जो कि नेशनल पावर लिफ्टिंग का आयोजन कुर्सी पार श्री राम चौक मैदान 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच रखा गया है । जो नेशनल पावर लिफ्टिंग के अधिकारियों को अवगत करा कर दी गई है ।

जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पावर लिफ्टिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेंकट राव ,रामनगीना सिंह , सुषमा सिंह , महासचिव ऊदल वाल्मिकी , कोषाध्यक्ष मोहित वालदे , रायपुर जिला सचिव अमित रामटेके,अध्यक्ष सोहन वर्मा , भिलाई जिला सचिव  निवास साहू , जिला कोरबा सुरेश अनन्त,राम बहादुर ,इलियाजा कुजूर, खैरागढ़ जिला के सचिव राजेश पैदाम , शक्ति जिला अध्यक्ष राजा पवार , सचिव सुदानसु जसवाल, चाँपा जिला सचिव भगयराज महंत , युग रामदेव ,देव शर्मा , दुर्ग जिला अध्यक्ष पी. वेंकट राव ,अखिलेश अम्बादे, एवं समस्त जिला पद अधिकारीगण मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button