दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही,डीआई गाड़ी मे लाखो के चोरी के माल के साथ 2 को किया गिरफ्तार, बड़े कबाड़ी कारोबारी नदीम का नाम आते ही हुआ फरार….
*कबाड़ी कारोबारी से कबाड़ का माल जप्त.
*वाहन सहित कबाडी का लाखो का माल बरामद.
*सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही.
इन दिनों दुर्ग पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है, पहले सट्टा कारोबारियों के खिलाफ , फिर अवैध अहाता कारोबारियों के खिलाफ और अब शहर के बड़े कबाड़ी कारोबारी के खिलाफ दुर्ग कोतवाली ने करवाई की.
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर के निर्देशन पर दुर्ग कोतवाली ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बड़ी कबाड़ी कारोबारी पर सिकंजा कसा को मुखबिर की सूचना पर रिलासय पेट्रोल पंप के पास गंजपारा दुर्ग में चोरी का सामान होने की सूचना पर 2 आरोपियों को वाहन डीआई सीजी 07 सी 4561 पर कबाडी का चोरी का सामान लोहे का राइ, पुराना सीढी, लोहे का रेल्वे का स्प्रींग, लोहे का साकप एवं अन्य लोहे के सामान जुमला किमत 3,02,000/- रू. वाहन के जप्त किया गया।
गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वाहन एवं वाहन में लोड लोहे का सामान नदीम कबाडी का है।आपको बताते चलें नदीम कबाड़ी दुर्ग शहर के सबसे बड़े कबाड़ी कारोबारी मे से है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 10/2021 धारा 41(1+4) जाफ़ी / 379 भादवि की कार्यवाही किया गया। फिलहाल नदीम कबाड़ी फरार है, और दुर्ग कोतवाली प्रभारी ने कहा की नदीम बहोत जल्दी गिरफ्त में होगा.
इस कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह, प्र.आर. नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक आलउद्दीन एवं लव पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।