छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक महोत्सव की शुरुआत आज से…दुर्ग के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगी छत्तीसगढ़ की 14 पारम्परिक खेल….

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत छग ओलम्पिक 22 महोत्सव का आयोजन 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक दुर्ग के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम मैदान में नगरीय स्तरीय आयोजित होने वाला है। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ सबसे पहले मैराथन दौड़ से होगा। स्टेडियम परिसर में ही 100 मीटर मैराथन दौड़ होगा। नगर स्तरीय ओलंपिक मैराथन दौड के साथ खेलो की शुरूआत सुबह 9,30 बजे विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा की जाएगी। इसमें जीतने वाली विजेता प्रतिभागियों को 10 नवम्बर को छग ओलंपिक 22 का समापन के दौरान अगल-अलग पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खेल नीति को विशेष ध्यान में रखते हुए छग ओलम्पिक खेल महोत्सव का आगाज होगा। इसमें विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकार, सभापति राजेश यादव,अध्यक्ष,खेल कूद विभाग व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, एमआईसी सदस्यगण, जनप्रतिनियो, जिला प्रशासन व नगर निगम की मुख्य भागीदारी, होगी।

नगर खेल महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है।अधिक जानकारी के लिए कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी एसडी शर्मा मोबाइल नंबर 98261 28506 पर संपर्क किया जा सकता है।विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को ओलंपिक खेल महोत्सव में शामिल होने अपील की है।

नगर खेल महोत्सव इसमें छत्तीसगढ़ की पारम्परिक 14 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद इत्यादि शामिल है। इसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 और इससे अधिक तीन आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगें।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!