
छत्तीसगढ़ शिव सेना ने भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे का दामन थामा लिया है। छत्तीसगढ़ शिव सेना प्रमुख धनंजय परिहार, मधुकर पांडे और रेशम जांगड़े की अगुवाई में मुंबई गए शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से की मुलाकात। धनंजय सिंह परिहार ने शिंदे गुट पर अपनी आस्था व्यक्त की इसके साथ ही धनंजय परिहार ने शिंदे को छत्तीसगढ आने का न्यौता भी दिया।