
दुर्ग। देर रात बाफना टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे एक कंटेनर ने सड़क पर चल रही आठ गायों को रौंद डाला। हादसे में सभी गायों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी सौरभ देवांगन, बलदाऊ साहू समेत कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कंटेनर को पकड़कर कोतवाली थाना पहुंचाया। मृत आठों गायों को विधि पूर्वक दफनाया गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने कंटेनर व चालक को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



