खास खबरखेलछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषभिलाई

8 अक्टूबर को फिर दौड़ेगा भिलाई,छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के द्वारा ‘‘भिलाई मैराथन दौड़’’ का आयोजन किया जा रहा है….जाने आप कैसे बन सकते है हिस्सा.

 

भिलाई – छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के तत्वावधान में दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को संध्या 4 : 00 बजे से फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 6 किमी की ‘‘भिलाई मैराथन दौड़’’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दौड़ में विभिन्न खेल संघों के लगभग 3000-4000 बालक/बालिका एवं पुरुष/महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। भिलाई मैराथन दौड़ का प्रारंभ इस्पात क्लब सेक्टर-1 (क्रिकेट ग्राउण्ड) से ए मार्केट सेक्टर-1 होते हुये इक्विपमेंट चौक सेक्टर-1 से सेक्टर-2 चौक से सेंट्रल एवेन्यु रोड होते हुये पुलिस पेट्रोल पंप (कोतवाली, सेक्टर-6) से बाएं मुड़कर कलामंदिर से मोन्यूमेंट पार्क होते हुये शहीद गार्डन, सिविक सेंटर में समाप्त होगी।

भिलाई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ऑनलाईन (https://forms.gle/tBWQZVXU91wCUHbRA) एवं ऑफलाईन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। भिलाई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं चेस्ट नंबर प्रदान किया जायेगा। ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु खिलाड़ी ईमेल के माध्यम से तथा निम्नांकित पते पर संपर्क कर सकते है:-

पताः क्वा.नं.- 14/बी, सड़क-22, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.)
मो.नं.- 9754056667
ईमेल: durgdistrictolympic@gmail.com

भिलाई मैराथन दौड का आयोजन 4 आयु वर्गो में आयोजित किया जा रहा है जो कि निम्नानुसार है:-

प्रथम समूह – सब-जुनियर बालक एवं बालिका (आयु 10 वर्ष से 14 वर्ष तक)
द्वितीय समूह – जुनियर बालक एवं बालिका (आयु 15 वर्ष से 18 वर्ष तक)
तृतीय समूह – यूथ पुरुष एवं महिला (आयु 19 वर्ष से 29 वर्ष तक)
चतुर्थ समूह – सीनियर पुरुष एवं महिला (आयु 30 वर्ष से अधिक)

भिलाई मैराथन दौड़ की समाप्ति के पश्चात समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शहीद पार्क, सिविक सेंटर, भिलाई में संध्या 6 बजे से भिलाई नगर के माननीय विधायक श्री देवेन्द्र यादव, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं अध्यक्ष दुर्ग जिला ओलम्पिक एसोसियेशन के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। श्री देवेन्द्र यादव जी द्वारा भिलाई मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले सभी आयु वर्गो के बालक/बालिका एवं पुरुष/महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार राशि एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर भिलाई नगर के महापौर श्री नीरज पाल, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
नगद पुरस्कार / सांत्वना पुरस्कार
प्राप्त स्थान आयु 10 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु 15 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु 19 वर्ष से 29 वर्ष तक आयु 30 वर्ष से अधिक
सभी 8 वर्गों के लिए:-
प्रथम स्थान 21000/-
द्वितीय स्थान 11000/-
तृतीय स्थान 6000/-

इसी तारतम्य में सभी चार आयु वर्गों के लिए 4 से 8 तक स्थान प्राप्त जूता
9 से 18 स्थान प्राप्त ट्रेकसूट
19 से 69 स्थान प्राप्त टीशर्ट

इस संबंध में आज दुर्ग जिला ओलम्पिक एसोसियेशन की विशेष बैठक का आयोजन श्री देवेन्द्र यादव जी, महासचिव, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं अध्यक्ष, दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भिलाई मैराथन दौड़ के आयोजन संबंधित विस्तार से चर्चा की गई। इस असवर पर श्री बशीर अहमद खान (उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन), श्री सहीराम जाखड़ (कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन), श्री सुमित पवार (महासचिव, दुर्ग जिला ओलम्पिक एसोसियेशन), श्री व्ही.आर. चन्नावर (सचिव, सायक्लिंग एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़), श्री वाय राजा राव (सचिव, छत्तीसगढ़ बाल बैडमिन्टन संघ), श्री मोहन लाल (सचिव, दुर्ग जिला फुटबाल संघ), श्री चवन राम साहू (सचिव, दुर्ग जिला खो खो सघ), श्री जी.पी. तिवारी (सचिव, जिम्नास्टिक्स) श्री दलजीत सिंह थिंड (सचिव, स्केटिंग), श्री ख्वाजा अहमद (सचिव, गटका), श्री समीर खान (महासचिव, हैंडबाल), श्री गिरिराव (सचिव, कराटे), श्री राकेशपुरी गोस्वामी (सचिव, ताइक्वांडो), श्री एस.के.डी. मिश्रा (सचिव, पिकलबॉल), श्री जावेद खान (सचिव, नेटबॉल), श्री राम प्रताप गुप्ता (सचिव, दुर्ग जिला फेंसिंग), श्री जसवंत सिंह (सचिव, गटका), श्री उमेशगिरी गोस्वामी (सचिव, टेबल टेनिस), श्री व्ही. जॉनसन सोलोमन (प्रशिक्षक-फेंसिंग), श्री दीपक गुप्ता, श्री विनोद नायर (कोच, वॉलीबाल), श्री राजेश सरकार (प्रशिक्षक -हैंडबाल) सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

भिलाई मैराथन दौड़ से संबंधित जानकारी के लिये निम्नांकित पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है जिनके नाम एवं मोबाईल नं. निम्नानुसार है:-

1. श्री बशीर अहमद खान सीईओ एवं उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन – 9039982262
2. श्री सहीराम जाखड़ कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन – 9407982144
3. श्री सुमित सिंह पवार महासचिव, दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ – 9584331000
4. श्री आर.के. पिल्लई उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ – 9424105012
5. श्री एस.एन. दलई सचिव, दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ – 9329023320
6. श्री अनिरुद्ध प्रशिक्षक, एथलेटिक्स – 7987126033
7. श्री दलजीत सिंह थिंड सचिव, छत्तीसगढ़ आइस स्केटिंग संघ – 9302836136
8. गिरी राव सचिव, दुर्ग जिला कराटे संघ – 9111130619
9. श्री जावेद खान सचिव, दुर्ग जिला नेटबॉल संघ – 8770747100
10. श्री ख्वाजा अहमद सचिव, छत्तीसगढ़ गतका संघ – 9406427865
11. श्रीमती अर्चना कौर सचिव, छत्तीसगढ़ रोलबॉल संघ – 8109921292
12. श्री विनोद नायर प्रशिक्षक, वॉलीबाल – 7999406687

यह समस्त जानकारी दुर्ग जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव  सुमित सिंह पवार द्वारा दी गई।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!