6 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी साहिका एवं कार्यकर्ता संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल, क्या हड़ताल से बनेगी बात जानिए…..

दुर्ग – दुर्ग में आज से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी साहिका एवं कार्यकर्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. उनका साफ लेना जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. आपको बताते चलें इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता संघ की महिलाएं हड़ताल पर बैठ चुकी है मगर अब तक उनकी मांगों पर कार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता संघ द्वारा आज अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. जहां इन कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं की मांग है कि राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में इनसे कलेक्टर दर पर भुगतान करने सहित विभिन्न किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका बड़ी संख्या में यहां आज दुर्ग हिंदी भवन के सामने सुबह से पहुंची और अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन में हिस्सा लिया एवं यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगे अब पूरी नहीं हो जाती यह लोग अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे गौरतलब है कि इनके द्वारा आज से 10 दिन पहले भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न क्षेत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा किया गया था और कई बार ज्ञापन एवं ध्यानाकर्षण अपनी मांगों को लेकर किया गया लेकिन अभी तक कोई भी हाल ना निकलने के बाद आज यह महिलाएं अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का मन बना चुकी हैं.