
दुर्ग – श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति पुरानीगंज मंडी गंजपारा दुर्ग द्वारा अपनी परंपरा के अनुरूप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन दुर्गा धाम पुरानीगंज मंडी में किया गया।
*कार्यक्रम की जानकारी:*
– कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी रचना का पाठ किया।
– समिति ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन किया।
– छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र दुबे जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
*मुख्य अतिथि और उपस्थिति:*
– मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल जी और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी उपस्थित थे।
– समिति के अध्यक्ष भाई रवि पडीआर जी और संरक्षकगण श्री संतोष रुंगटा जी, श्री संजय रुंगटा, श्री चतुर्भुज राठी जी और श्री किशोर जैन जी भी उपस्थित थे।
*कवि सम्मेलन की विशेषताएं:*
– कवि सम्मेलन का संचालन कुमार मनोज ने किया।
– कवियों ने अपने काव्य पाठ में विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
– हास्य कवि दीपक शुक्ला दनादन ने राजनीति की वर्तमान स्थिति पर शानदार हास्य रचना पढ़ी।
– श्रृंगार की कवित्री कृति चौबे ने मां गंगा के उपर शानदार रचना पढ़ी।
*कार्यक्रम का समापन:*
– कार्यक्रम के समापन पर छत्तीसगढ़ के पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
– समिति के महासचिव मनोज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार प्रदर्शन समिति के संरक्षक आदरणीय संतोष रूंगटा जी ने किया।