छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
मोहन नगर थाना क्षेत्र से 48 वर्षीय व्यक्ति लापता,कार नदी किनारे मिली !

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल (48 वर्ष) पिता सत्य प्रकाश बंसल कल शाम से अपनी वैगनआर कार सहित लापता हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज किया है।
आज सुबह नंदनी थाना क्षेत्र में नदी किनारे संदिग्ध हालत में वैगनआर कार खड़ी मिली। जांच में पता चला कि यह कार लापता अनिल बंसल की ही है। इसके बाद SDRF टीम की मदद से नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस के हाथ सिर्फ कार लगी है, व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।