भिलाईरिसाली

186 शिकायतों में 47 का निराकरण

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में शुद्ध पानी की मांग, पार्षद निधि से लगेगा आर.ओ.

रिसाली- नेवई वार्ड 32 स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचे मरीजों को आर. ओ. का पानी मिलेगा। नेवई स्थित जनसमस्या निवारण शिविर में नागरिकों ने शुद्ध पानी की मांग की थी। क्षेत्रीय पार्षद एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी ने नागरिको की इस मांग को पूरा करते हुए निर्देश दिए कि आर. ओ. पार्षद निधि से लगाया जाए। शिविर में इस मांग का निराकरण तत्काल किया गया।

आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्ग दर्शन में चल रहे जनसमस्या निवारण शिविर के दूसरे दिन लगभग 200 लोगों ने अलग-अलग मांग व शिकायत लेकर पहुंचे थे। शिविर में 186 शिकायतों में 47 का निराकरण कर शेष 139 आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को सौंपा गया। नगर सुराज अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर में एमआईसी गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, रमा साहू, विधि यादव, धर्मेन्द्र भगत, विधायक प्रतिनिधि के रूप में मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, महामंत्री राजू जंघेल, अजीत चैधरी आदि उपस्थित थे।

-पार्षद के आतिथ्य में गोदभराई

शिविर में गोदभराई व अन्न प्रसान्न का कार्यक्रम किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग रेडी टू ईट से बने पौष्टीक व्यंजन का स्टाॅल भी लगाया था। शिविर में पार्षद सुनंदा चंद्राकर एवं रमा साहू ने दिव्या जोशी के बेटे अंकित जोशी का पहले खीर खिलाककर मुँह जुठाई कराया। बात में वंदना साहू पति प्रदीप की गोदभराई की।

आज शिविर स्टेशन मरोदा में

मंगलवार को जनसमस्या निवारण शिविर दुर्गा मंच मैदान स्टेशन मरोदा में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-16 बी.आर.पी कालोनी, 17 शिव पारा, 18 एच.एस.सी.एल. कालोनी, 19 विजय चैक, 20 शंकर पारा एवं वार्ड 21 सूर्या नगर स्टेशन मरोदा के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button