भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा लगाते 4 युवक गिरफ्तार, durg पुलिस की कार्यवाही !

एशिया कप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
आनलाईन सट्टेबाजी गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से नगदी 32,500/- रूपये, मोबाईल में लाखों रूपये के सट्टेबाजी का हिसाब किताब सहित 04 नग मोबाईल जुमला कीमती लगभग 2,50,000/-रूपये जप्त।
आनलाईन सट्टेबाजी में आरोपीगण द्वारा uncle.Betg एप्लिकेशन का किया जा रहा था उपयोग।
आरोपीगण द्वारा लाईन गुरू नामक एप का उपयोग कर सट्टा बाजार का भाव किया जाता था चेक।
नाम आरोपीगण –
01. अनिल सिंह साही उर्फ झमरू पिता स्व. हरजीत सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन रूआंबांधा बस्ती जयस्तंभ चैक गुप्ता होटल के पास भिलाई
02. मयंक गावड़े पिता बाबूराव गावड़े उम्र 32 वर्ष साकिन सेक्टर 05, सड़क 26, क्वाटर 05ए भिलाई
03. सत्यम साहू पिता ए.के. साहू उम्र 24 वर्ष साकिन मकान नंबर 49एफ, रिसाली सेक्टर थाना नेवई
04. निखिल साहू पिता कुशल साहू उम्र 22 वर्ष साकिन रूआंबांधा यादव चैक संदीप किराना स्टोर के पीछे भिलाई नगर
भिलाई – ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार करने वाले गिरोह के चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि एशिया कप के हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेला और खिलाया जा रहा था। जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा गया एप है।22 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवकों द्वारा मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर रुआबांधा बस्ती निवासी अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू, सेक्टर-5, सड़क 26 क्वार्टर-5 ए भिलाई नगर मयंक गावंडे, रिसाली सेक्टर सत्यम साहू, रुआबांधा यादव चौक निखिल साहू को मौके से गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग 224, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने 4 मोबाइल और 32 हजार 500 नगदी समेत कुल 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।
घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में अंकल बैटजी एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह के मुताबिक 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर, भूनेश्वर चंद्राकर से अंकल बैटजी एप को 10 हजार रुपए में उधार लिया। जिसे मयंक को दिया। मैच में हार- जीत का दांव लगा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे। वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। अंकल बैटजी एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला लगातार चल रहा था। मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट मिनट का हिसाब हो रहा था। आरोपियों द्वारा सट्टा को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सट्टा का कारोबार करते थे।