डोंगरगढ़छत्तीसगढ़राजनांदगांव

हादसे पर नया खुलासा : स्टंटबाजी मे नाबालिक ने कुचला था पदयात्री को

डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पदयात्रा कर जा रही हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी महिमा साहू को ठोकर मार कर मौत की नींद सुलाने वाली थार के मामले में नया खुलासा हुआ है, थार नाबालिग चला रहा था। इतना ही नहीं, वह अपने दोस्तों को स्टंट दिखा रहा था, पुलिस के मुताबिक वह दोस्तों को मौज-मस्ती के लिए यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि उसकी ड्राइविंग कितनी अच्छी है। तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित हुई और महिला साहू थार की चपेट में आ गई। इसका खुलासा सोमनी पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने नाबालिग समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों के खिलाफ हिट एंड रन के अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। 23 सितंबर को थार सीजी 04 क्यूसी 8007 को एक नाबालिग चला रहा था। उसमें चालक समेत चार लोग सवार थे। दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। महिमा साहू अपने जत्थे के साथ डोंगरगढ़ जाने के लिए निकली थी। मनकी खंडेलवाल बांस डिपो के सामने राजनांदगांव के पास पहुंचते ही नाबालिग ने महिमा को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में गंभीर रुप से महिमा घायल हो गई। उपचार के लिए सोमनी पुलिस सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद थार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। महिमा 12वीं में टॉपर रही और आईएएस की तैयारी कर रही थी।

नाबालिग को बचाने रची गई साजिश – बताया गया कि हादसा होने के बाद नाबालिग को बचाने के लिए थार के चालक के रूप में राज कुमार ध्रुव नामक युवक को पेश किया गया था, लेकिन सोमनी पुलिस के बारीकी से जांच करने पर इसका खुलासा हुआ। तब पुलिस ने नाबालिग समेत चार को पकड़ लिया। उनके खिलाफ हिट एंड रन के तहत अपराध कायम किया है। इसके अलावा थार को किराए पर चलाने वाले और साजिश रचने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस ने धारा 106 के तहत कार्रवाई किया है। जांच में अन्य धारा जुड़ सकते है।

मौज मस्ती में हुआ हादसा – मौज-मस्ती के फेर में गई होनहार महिमा की जान हादसे में चली गई। जानकारी के मुताबिक थार में चार लोग सवार थे। जिसमें दो युवतियां भी थी। कार चला रहा आरोपी ने पहले तो रिजर्व रूट में जानबूझकर गाड़ी डाली। इसके बाद लगातार स्टेयरिंग को इधर-उधर घुमाकर मस्ती करने लगा। अचानक स्पीड बढ़ाता फिर बेक भी लगाता। इसी मौज मस्ती के बीच थार के चालक ने अपने दोस्तों के साथ आ रही महिमा साहू को रौंद दिया।

परिजनों ने उठाया सवाल – पूरी कार्रवाई पर मृतका के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है। पुलिस पर रिश्वत लेकर आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए सोमनी थाना में जमकर बवाल हुआ है। उनका यह भी कहना है कि आरोपियों को विशेष सुविधा देते हुए प्राइवेट गाड़ी में कोर्ट ले जाया गया है।

सीसीटीवी  कैमरे की मदद से हुई आरोपियों की पहचान –

पुलिस ने घटना के बाद सीसी कैमरा खंगाला। इसके बाद कई तथ्य सामने आए। जांच में पता चला है की थार मालिक भिलाई निवासी रजत सिंह है, वाहन को ट्रांसपोर्टर नयन सिंह किराए पर लिया था। उसने नाबालिग को थार दी थी। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ जाने का प्लान तैयार किया था।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!