3.50 लाख रुपए के साथ नाबालिग गायब, अपहरण की आशंका- जानिए कहां का है मामला….
भिलाई। एक युवती द्वारा अपने नाबालिग भाई के माध्यम से नवागढ़ में पहने वाले अपनी माता-पिता को पैसे भेजने के लिए पावर हाउस बस स्टेंड में छोड़ी थी। लेकिन युवती को बाद में फोन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उनका भाई नवागढ़ पहुंचा ही नहीं। युवती ने भाई की अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए छावनी थाना में इसकी सूचना दी। छावनी थाना पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कुमारी नैना साहू, पिता पवन साहू उम्र 19 साल निवासी जवाहर नगर, के एच मेमोरियल स्कूल के पास, भिलाई ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 नवंबर सुबह 11 बजे अपने स्कूटी से भाई फानेश्वर साहू उम्र करीबन 15 वर्ष को 3 लाख 50 हजार रुपए देकर मम्मी-पापा के पास गांव नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टेण्ड भिलाई में छोड़ी थी। बाद में इनके पापा का फोन आया कि फानेश्वर अभी तक घर नहीं पहूंचा है तब यह पावर हाउस बस स्टेण्ड भिलाई पहूंचकर अपने भाई के बारे में पूछी तो किसी को कोई जानकारी नहीं होना बताए।
यह अपने भाई का आस पास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किये उसका कही पता नहीं चला, जिसका हुलियां चेहरा लंबा, शरीर पता दुबला, रंग सांवला, बाल काला, उंचाई करीबन 05 फीट 5 इंच काला जींस काला शर्ट, काले रंग का ट्रेक शूट, सफेद चप्पल पहना है । हिंदी / छत्तीसगढी बोलता है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक फानेश्वर साहू को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की शंका पर थाना छावनी में अपराध क्रं 586/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कि जा रही है।