28 शाबान उर्स पाक के मौके पर काबुली सरकार के आस्ताने पहुंचे दुर्ग लोगसभा सांसद विजय बघेल!

हजरत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह के 28 शाबान उर्स पाक के मौके पर काबुली सरकार के आस्ताने में दुर्ग लोगसभा सांसद विजय बघेल,छत्तीसगढ़ बफ़्त बोर्ड अध्यक्ष एवं राज(कैबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ सलीम राज जी, दुर्ग महापौर अलका बाघमार दीदी,छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद जी,छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक प्रदेश महामंत्री शहीद खान जी, समाज सेविका डॉ, श्रीमती राहुल मानसी गुलाटी जी, और दुर्ग के पार्षदगण के साथ आस्ताने में चादर पेश कर देश के लिए अमन और खुशहाली की दुआ मांगी,
कव्वाली एवं मुशायरा का लुफ्त उठाया, सभी मेहमानों को काबुली सम्मान से नवाजा गया, शाबान कमेटी के अध्यक्ष अफ़ज़ल हुसैन जी आफताब रब जी कमेटी के जनरल सेकेट्री इकराम कुरैशी जी,नासिर भाई आवेश भाई गुल्ला भाई ने प्रोग्राम को मुनकित किया, इस प्रोगाम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे.