ब्रेकिंगमुंबई

26/11ताज होटल हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पित, अमेरिका बोला – पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम!

मुंबई – 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका ने औपचारिक रूप से भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी बयान में इसे “न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम” बताया गया है।

बयान में कहा गया, “अमेरिका ने बुधवार को दोषी ठहराए गए आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा को, जो कनाडाई नागरिक और पाकिस्तान मूल का है, भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है। राणा के खिलाफ मुंबई हमलों में उसकी कथित भूमिका से जुड़े 10 आपराधिक आरोप हैं। यह प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकी नागरिकों और अन्य पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में अहम कदम है, जो इन जघन्य हमलों में मारे गए थे।

9 अप्रैल को अमेरिकी मार्शल सेवा ने राणा को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया, जिससे सचिव के आत्मसमर्पण वारंट को निष्पादित किया गया। इसके साथ ही राणा का प्रत्यर्पण औपचारिक रूप से पूरा हो गया

तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर मुंबई हमलों की साजिश रचने में सहयोग किया था। भारत अब राणा के खिलाफ आतंकवाद, साजिश और हत्या के तहत मुकदमा चलाएगा।

भारत सरकार ने अमेरिका के इस सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि न्याय की इस प्रक्रिया से 26/11 हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय मिलने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!