
दुर्ग – सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 11 नवंबर को राष्ट्र गीत वंदे मातरम की 150 वी वर्षगांठ एवं एनसीसी रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन एयर फोर्स एवं वर्तमान सैनिक कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण दोबले व स्मिता दोबले थे। साथ ही जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीन चंद्र तिवारी, समिति के सदस्य वीरेंद्र शुक्ला, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूजा मल्होत्रा, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ डी. एन. सूर्यवंशी, आरसीएस विधि महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश अग्रवाल, सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमकान्ति सिंह, नैशनल स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र राजपूत एवं विभिन्न विद्यालयों के ए.एन.ओ भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉक्टर पूजा मल्होत्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीसी जीवन शैली का महत्वपूर्ण अंग है यह हमें एकता एवं अनुशासन सिखाता है और अपनी मातृभूमि के प्रति अपनी कर्तव्य को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण दोबले जी ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान मे 17 लाख एनसीसी कैडेट रजिस्टर्ड है एवं आगामी वर्षों में इसे 20 लाख तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई जा रही है। एनसीसी ही हमें अनुशासन सिखाता है और आगे यदि युद्ध की स्थिति बनती है तो यही कैडेट उसमें सहभागिता निभाते हैं क्योंकि आज की युग में युद्ध लंबे समय तक चलता है । तत्पश्चात एनसीसी के कैडेट को रैंक प्रदान किया गया जिसमें एस.यू.ओ, जे.यू.ओ, सार्जेंट, एलसीपीएल, सीपीएल आदि रैंक कैडेटों को दिए गए। रैंक होल्डर को शपथ दिलाई गई। वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन आदर्श कन्या विद्यालय की ए.एन.ओ ममता ध्रुव ने किया कार्यक्रम का संचालन कैडेट रुद्र बेलचंद्रण एवं अंशिका ने किया ।




