
*शराब पीने के लिए पैसे न देने पर प्रार्थी के ऊपर एकराय होकर किए थे हमला
*प्रार्थी ने 112 को फोन कर स्वयं की बचाई जान
*तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
दुर्ग – दिनांक 16.12.2025 को प्रार्थी अपनी स्कूटी से अपने दोस्त कमल कुमार से मिलने बोरसी जा रहा था, NSPCL गेट के पास पान ठेले में खड़े होकर गुटखा खरीद रहा था तभी आरोपी एस.विजय, एस.अजय एवं विश्वजीत आए और प्रार्थी को गंदे-गंदे गाली गलौच देकर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे , प्रार्थी द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर आरोपियों द्वारा साले सुनाई नहीं देता है कहकर एकराय होकर प्रार्थी पर धारदार हथियार व डंडा से हमला कर दिए जिससे प्रार्थी के सिर व जाँघ में चोट आई व खून निकलने लगा तभी तीनों आरोपी द्वारा प्रार्थी को दौड़ाया गया और प्रार्थी अपने आप को बचाकर वहां से एनएसपीसीएल का गेट कूदकर भागा और 112 को फोन करके बुलायाजिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 694/2025 धारा 296, 351(3), 1152(2), 119, 3(5) BNS, 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपियों से पूछताछ किया गया उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर न्विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
गिरफ्तार आरोपी :-
1. एस अजय उम्र 26 साल एमआईजी हुडको
2. एस विजय 28 साल सेक्टर 6 भिलाई
3. विश्वजीत सिंह 25 साल सेक्टर 6 A-मार्केट



