शहर के सड़को और गली मोहल्ले से आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम में जुटा निगम, पकड़े गए 19 आवारा मवेशी को निगम ने भेजा गौठान….

दुर्ग / 29 अप्रेल – नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम के आस पास में घूमने वाले 19 मवेशियों की धरपकड़ की गई।नगर निगम का अमला पशुपालकों से अभियान के तहत पशु मालिकों को समझाइश दे रहे हैं कि वे अपने मवेशियों के चारा,पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वयं करें।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वयं करने एवं चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है, जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों के चलते परेशानी न हो अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े हुए मवेशियों को पुलगांव स्थित गोठान में रखा गया।
नगर निगम ने कहा पशु पालक के पशु घूमते सड़कों पर पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अपील करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए पशु पालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें।
आज सुबह पशुओं को पकड़ने के लिए अतिक्रमण विरोधी दल राजेश डगर, राजू सूर्या, राजू सागर, मन्नी, राधेश्याम, उमेश पात्रे ने शिवनाथ नदी मुक्ति धाम के आस पास टीम ने घूम-घूम कर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गई,पकड़े हुए आवारा पशुओं को पुलगांव स्थित गौठान में छोड़ा गया है।आवारा पशुओं की धड़पकड़ निरंतर जारी रहेगी।