दुर्ग –सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शमीम गुरुवार शाम 5:00 बजे अपने बच्चे को लेने बस स्टैंड से स्कूल के लिए निकले ही थे तभी यात्री प्रतीक्षालय के पास ही एक थैले में लेडीस बैग उन्हें मिला और बैग को बिना खोले ही वह अपनी दुकान पर रख दिया ताकि कोई भूले हुए आकर उस बैक को ले जाए लेकिन शाम से रात हो गया और उस बैग को लेने कोई भी नहीं आया और वह दुकान बंद करके घर चला गया उसके बाद दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोला तो उन्हें याद आया की बैग को तो कोई लेकर नहीं गया है तब उसने बैग को खोलकर देखा तो उसने पाया कि कुछ चांदी और सोने के छोटे-छोटे आभूषण रखे हैं तत्काल उन्होंने अपने साथी को बताया और उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए उस बैग को तत्काल सिटी कोतवाली दुर्ग में थाना प्रभारी को सौंप दिया उस बैग के अंदर आधार कार्ड भी मिला है जिसमें संजय कुमार पटेल और राजेश्वरी पटेल महामाया चौक कमलकुंडा डमरु बलौदा बाजार का पता लिखा हुआ है जिसके आधार पर पुलिस उनसे संपर्क कर उनके सामान को वापस करने की कार्रवाई कर रहे हैं।