कवर्धा
स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जनमाष्टमी, गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी, गांधी जयंती, भगवान महावीर निर्वाण दिवस और गुरू घासीदास जयंती पर पशुवध एवं मांस बिक्री निषेध |
कवर्धा, कबीरधाम जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को कृष्ण जनमाष्टमी, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 06 सितम्बर को ढोल ग्यारस, 09 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती, 24 अक्टूबर को भगवान महावीर निर्वाण दिवस और 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर पशुवध गृह एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखा जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय निकाय विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार आदेश जारी कर दिया है।